Raipur

May 06 2024, 18:03

*तीसरे चरण में CG की 7 सीटों पर कल होगी वोटिंग, CM साय गृह ग्राम में करेंगे मतदान*

रायपुर-  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी. सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने गृह ग्राम बगिया में करेंगे मतदान करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिला स्थित गृह ग्राम बगिया में अपना मतदान करेंगे. इसके लिए वे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से बगिया जाएंगे. साय ने छत्तीसगढ़ की जनता से मतदान में शामिल होने की अपील की है. अपने 47 दिन के तूफानी जनसभाओं के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल प्रातः 08:35 बजे अपने गृह ग्राम बगिया के लिए रवाना होंगे. जहां कल वो गांव के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान करेंगे. साय कल प्रातः 10:05 बजे से शाम 04:10 बजे तक अपने निज निवास बगिया में रहेंगे और क्षेत्र के लोगों के साथ मेल-मुलाकात करेंगे. शाम 04:15 बजे सीएम साय वापस राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे.

Raipur

May 06 2024, 18:02

*NEET की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी: पहले बच्चों को बांटा गया गलत प्रश्नपत्र, फिर 45 मिनट बाद बदल दिया, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा*

बालोद- जिले में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां परीक्षा के दौरान पहले गलत एग्जाम पेपर बांटकर छात्र-छात्राओं को कंफ्यूज किया गया, फिर 45 मिनट अन्य परीक्षा प्रश्न पत्र को भरने के बाद उसे कैंसल कर दूसरा पत्र भरने कहा गया. उसके बाद एक्स्ट्रा समय देने की बात कही और समय भी नहीं दिया गया. परीक्षा खत्म होने के बाद जब इस बात की खबर बच्चों के परिजनों को लगी तो उन्होंने परीक्षा केंद्र में हंगामा खड़ा कर दिया. बता दें कि देश में नीट की परीक्षा मेडिकल क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है. जिसके लिए इस साल पहली बार बालोद जिले में दो केंद्र बनाए गए थे. इनमें से गवर्नमेंट आदर्श हाई स्कूल में बनाए गए केंद्र में यह लापरवाही देखने को मिली है. परीक्षा हॉल से निकले बच्चों ने शिक्षकों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि- हड्डियां टूट जाती है पढ़ाई करते-करते पैसे खर्च हो जाते हैं सुबह 3:30 बजे तक पढ़ते हैं, उसके बाद यहां पर इस तरह का रवैया किया जाता है. जिससे हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य अरुण साहू ने बताया कि हम अपनी गलती मान रहे हैं कि बच्चों को गलत एग्जाम पेपर दिया गया था, उन्होंने कहा कि बैंक से एग्जाम पेपर लाने में गलती हुई स्टेट बैंक और केनरा बैंक दोनों जगह नीट का एक प्रश्नपत्र जमा थे वहां से दोनों जगह से प्रश्न पत्र ले गए उसके बाद हम खुद कंफ्यूज हो गए थे, पहले बच्चों को दूसरा प्रश्न पत्र हल करने कहा गया फिर हमें लगा कि यह नहीं है तो फिर दूसरा प्रश्न पत्र दिए. *दोबारा परीक्षा कराने पर अड़े परिजन* परीक्षार्थी और उनके परिजन दोबारा परीक्षा कराने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए हैं. भारी हंगामे के बीच मौके पर पहुंची पुलिस टीम परीक्षार्थियों का बयान ले रही हैं.

Raipur

May 06 2024, 18:01

*‘मैं चीखती रही, चिल्लाती रही, बंद कमरे में मेरे साथ..’ राधिका खेड़ा का कांग्रेस नेता पर बड़ा आरोप, जानिए पूरी कहानी महिला नेत्री की जुबानी*

नई दिल्ली- कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कई सारे राज से पर्दा उठा दिया जो उनकी पार्टी छोड़ने की वजह बनी। राधिका ने छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं पर संगीम आरोप लगाए हैं। राधिका खेड़ा ने कहा, राम मंदिर जाने पर मुझे काफी डांटा गया। साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने न्याय यात्रा के दौरान शराब ऑफर की। अपने कार्यकर्ताओं के साथ वे रात में मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे।  *कमरे का दरवाजा खटखटाया*   सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाते हुए राधिका खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, उन्होंने मुझे शराब की पेशकश की थी। 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। ये बात मैंने सचिन पायलट, दीपक बैज और जयराम रमेश, पवन खेड़ा को बताई लेकिन उन्होंने कुछ नहीं हुआ। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे नजरअंदाज कर दिया गया, क्योंकि मैं पार्टी की हिंदू विरोधी विचारधारा का पालन नहीं करती थी। *बंद कमरे में हुई बदतमीजी* राधिका खेड़ा ने कहा कि शिकायत करने के बाद 30 तारीख को छत्तीसगढ़ पार्टी मुख्यालय में सुशील आनंद शुक्ला ने मुझसे बदतमीजी की। मैं चिल्लाई तो दरवाजा बंद कर दिया गया। एक मिनट तक कमरा बंद रहा। मैं चीखती रही पर कोई मदद के लिये सामने नहीं आया। मुझसे लगातार बदसलूकी की गई। बहुत मुश्किल से भागकर निकली। सबसे शिकायत की लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। वो वाक्या सोचती हूं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।”  *राम मंदिर जाने पर डांटा गया*  राधिका खेड़ा ने कहा कि मैं हमेशा से सुनती रही कि कांग्रेस सनातन विरोधी है। मैं कभी इस पर यकीन नही करती थी। जब मैं रामलला के दर्शन करने गई, तो सच्चाई सामने आ गई। मैं अपनी मां को अयोध्या लेकर गई और राम मय हो गई। ध्वज लगाया तो कांग्रेस के लोग विरोध में आ गए। मुझे हर जगह अपमानित किया जाने लगा। मेरे चरित्र पर सवाल उठाया जाने लगा।  राधिका का कहना है कि कांग्रेस ने मामले की जांच भी ठीक से नहीं की… सब कुछ भूपेश बघेल के इशारे पर हुआ। एक बार भी किसी ने कुछ नहीं कहा। मैं छत्तीसगढ़ पुलिस से अनुरोध करती हूं कि इस मामले की जांच करें। मुझे प्रभु श्रीराम पर भरोसा है। मैं अभी वकीलों से संपर्क में हूं। कार्रवाई तो करूंगी ही। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अभी किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं।  *क्या है पूरा मामला* छत्तीसगढ़ संचार विभाग में मंगलवार शाम को राधिका खेड़ा ने मीडिया कर्मियों को बाइट के लिए आमंत्रित किया था। बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग मौजूद थीं।  कुछ देर में संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी। सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर तीखी बहस होने लगी। बहस बढ़ते-बढ़ते इस कदर बढ़ गई की नौबत तू-तू, मैं-मैं और उससे आगे की आ गई थी। बढ़ते विवाद के बीच राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली और अपने होटल के लिए रवाना हो गई। कांग्रेस भवन के अंदर हुई बहसबाजी की बात ज्यादा देर तक छिपी नहीं रही और राधिका खेड़ा के एक्स पर पोस्ट कर  सारी सच्चाई बता दी। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। 

Raipur

May 06 2024, 18:00

*7 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी, 1 करोड़ 40 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 15 हजार से अधिक मतदान केंद्रों में होगी वो

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ के 7 सीटों में वोट डाले जाएंगे. जिसमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. वहीं आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है. पिछले चरण की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बार के चुनाव में 11 लाख 87 हजार 470 मतदाता नए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि कल राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. *7 लोकसभा सीटों में मतदाताओं का आंकड़ा* कुल मतदाता 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 पुरुष मतदाता 69 लाख 33 हजार 121 महिला मतदाता 69 लाख 67 हजार 544 तृतीय लिंग मतदाता 620 फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 *मतदान केंद्र और ड्यूटी में तैनात कर्मियों की जानकारी-* तीसरे चरण में मतदान के लिए 77592 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है. कूल 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं. 306 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 235 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होंगे. तृतीय चरण में कुल 25 मतदान केंद्र को असुरक्षित, 1072 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी. कुल 283 मतदान केंद्र shadow area के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं. 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में से 7887 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, रायगढ़ के 15 हजार 701 मतदान केंद्र में 37855 बैलट यूनिट, 19097 कंट्रोल यूनिट, 20984 वीवीपैट से मतदान होगा.

Raipur

May 06 2024, 17:59

*राधिका खेड़ा के आरोप पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान, कहा- सच है कि विवाद हुआ था, क्या कार्रवाई करनी है ये पार्टी को करना है निर्णय*

रायपुर- कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया. कॉन्फ्रेंस में रोते हुए उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए. राधिका खेड़ा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी मीडिया से चर्चा कर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दो-तीन चीज उन्होंने कहा है. मैं राम भक्त हूं और पार्टी कार्यालय में अभद्रता हुई है. मैंने एआईसीसी से इसका परीक्षण करने कहा है. मैंने जांच कर रिपोर्ट एआईसीसी को भेज दी है. आज हमारे कंट्रोल रूम में हो या अन्य जगह महिलाएं काम कर रही है. कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हो सकता है. उन्होंने बताया कि राधिका खेड़ा और सुशील आनंद के बीच छोटी-मोटी बहस होती रहती थी. पीसी के अधिकार को लेकर विवाद हुआ था यह सच है. रही बात राम मंदिर जाने की तो ये सही नहीं है, तो उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है. राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि शामिल होना न होना उनका व्यक्तिगत निर्णय है. अगर जो गलत है तो पार्टी करवाई करेगी. राधिका खेड़ा के लगाए गए आरोपों पर पीसीसी दीपक बैज ने कहा, गुस्से में हैं तो आरोप लगा रही हैं. शराब के मामले में कुछ नहीं कहना है. कौन दोषी है उनके साथ क्या करना ये पार्टी को निर्णय करना है. राधिका खेड़ा के भूपेश बघेल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से बात करने के विषय पर दीपक बैज ने कहा कि उन दोनों के बीच क्या बात हुई इसपर मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा. अभी देखेंगे आगे जो भी पार्टी का निर्णय होगा.

Raipur

May 06 2024, 17:58

राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा, पार्टी के निर्णय का करना था इतंजार*

रायपुर- कुछ दिन पहले राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था और रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दी. उनके इस्तीफे के बाद से कांग्रेस पर लागतार सवाल उठ रहे हैं और भाजपा आरोप लगा रही है. वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राधिका खेड़ा को कांग्रेस से उन्हें न्याय नहीं मिला, वे अपमानित हुई. उनके अपमान से छत्तीसगढ़ का सर शर्म से झुक गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेसियों ने उनका अपमान किया इसलिए भाजपा की ओर आ रही हैं. इसके साथ ही अजय चंद्राकर ने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है. मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने पर कहा कि कांग्रेस से उन्हें न्याय नहीं मिला, वे अपमानित हुई. उनके अपमान से छत्तीसगढ़ का सर शर्म से झुक गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कोई प्री प्लान नहीं होता, क्या अपमान प्री प्लान होता है ? लड़ाई झगड़ा प्री प्लान नहीं होता. कांग्रेसियों ने उनका अपमान किया इसलिए भाजपा की ओर आ रही हैं. इसके साथ ही राधिका खेड़ा के सुशील आनंद शुक्ला पर एफआईआर की मांग पर अजय चंद्राकर ने कहा, एफआईआर करवाना चाहिए और तुरंत कार्रवाई करना जरूरी है. राधिका के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर चंद्राकर ने कहा कि हर राष्ट्रवादी का बीजेपी में स्वागत है. जो राष्ट्र को प्रेम करता है, उसका बीजेपी में स्वागत है. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है. भाजपा के पक्ष में नतीजें आयेंगे. भाजपा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी. कांग्रेस चुनाव लड़ने की औपचारिकता कर रही है.

Raipur

May 06 2024, 17:57

*आचार संहिता में रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 2 करोड़ 77 लाख की जब्तियां*


रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 7 मई को रायपुर सहित 7 सीटों पर मतदान होने हैं। चुनाव के चलते आचार संहिता में रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई और धरपकड़ की है। आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के चलते 16 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इस दौरान रायपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तमीली, 6544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 4723 लीटर अवैध शराब और 1करोड़ 71 लाख नगद सहित कुल 2 करोड़ 77 लाख की जब्तियां की है। *विरूद्ध आर्म्स एक्ट* रायपुर पुलिस ने 125 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है, जिसमें से 122 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू एवं 03 आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स जप्त किए गए। वहीं कुल 1 हजार 838 हथियार लायसेंसधारी लोगों में से 1 हजार 549 लोगों के हथियार जमा कराये गये और बाकी के 244 लोगों को विशेष संस्थानों के सुरक्षा में तैनाती के चलते छूट प्रदान की गई। इसके अलावा, दण्ड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं 107, 108, 109, 110, 151, 116(3) के तहत कुल 6,544 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही 923 आरोपियों के विरूद्ध बाउंड ओव्हर की कार्रवाई भी की गई है।   *लंबे समय से फरार आरोपीयों को जेल* आचार संहिता के दौरान पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से पेंडिंग 3127 स्थाई वारंट और 870 गिरफ्तारी वारंट मिलाकर 3 हजार 997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की और वारंटियों को कोर्ट में पेश किया। इसके साथ ही लंबे समय से फरार आरोपी भी जेल भेजे गए।  *बड़ी रकम में नगद कैश जब्त* राजधानी पुलिस ने कुल 1 करोड़ 71 लाख 55 हजार 780 रूपये नगद कैश जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग और इलेक्शन कमिशन द्वारा गठित कमेटी को सौंपा। वहीं आबकारी एक्ट के मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब के परिवहन/भण्डारण या बिक्री करने वाले आरोपियों से कुल लगभग 19 लाख 50 हजार 620 रुपए के कीमत की 4,723 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की। *बड़ी मात्रा में चांदी सहित नशीले पदार्थ जब्त* आचार संहिता के दौरान रायपुर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में कुल 50,93,818/- रूपये के नशीले पदार्थ जब्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की। इसके अलावा लगभग 33,01,400/- रूपये की चांदी सहित अवैध रूप से बाटने के लिये रखे गए सामान जब्त कर कार्रवाई की।  इस तरह आचार संहिता से अब तक राजधानी पुलिस ने कुल 2,77,22,793/- रूपये कीमत की मशरूका जब्त की है। आपको बता दें, जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम और 25 एस.एस.टी द्वारा सभी प्रकार के गाड़ियों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

Raipur

May 06 2024, 17:56

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ली अम्बेडकर अस्पताल की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*

रायपुर- स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं इससे संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल एवं डीकेएस अस्पताल की आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर उच्च अधिकारियों की बैठक ली तथा मरीजों की जाँच एवं उपचार व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उनके साथ विशेष सचिव स्वास्थ्य चंदन कुमार, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ऋतुराज रघुवंशी, चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया एवं सीजीएमएससी की एमडी पद्मिनी भोई साहू भी मौजूद रहीं। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की उपचार व्यवस्था एक अति आवश्यक सेवा में से एक है, इसलिए विभिन्न बीमारियों की खून संबंधी वे सभी जाँच जो वर्तमान में रीएजेंट्स की कमी के कारण नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम को ध्यान में रखते हुए सीजीएमएससी के साथ समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने एक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से दूसरे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अति आवश्यक कन्स्यूमेबल एवं रीएजेंट्स के लिए इंटर मेडिकल कॉलेज ट्रांसफर (अंतर चिकित्सा महाविद्यालयीन स्थानांतरण) व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डी के एस अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिप्रा शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. देवप्रिय रथ, प्रशासनिक अधिकारी रंजना ध्रुव, लेखा अधिकारी ऋतु कौशिक, डॉ. दिवाकर धुरंधर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Raipur

May 01 2024, 11:35

*कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर डिप्टी सीएम शर्मा का पलटवार, कहा- कांग्रेसी प्रभु राम को मानते हैं शत्रु*

रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे के बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक बार फिर स्पष्ठ कर दिया है की कांग्रेसी प्रभु राम को अपना शत्रु मानते हैं. कांग्रेसी शिव होने का दंभ भर रहे हैं. लेकिन वह जानते नहीं की शिव श्रीराम को ही अपना आराध्य मानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी श्रीराम के अस्तित्व को नकार चुके हैं. राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा चुके हैं. इन्हीं मल्लिकार्जुन खड़के के पुत्र ने सनातन को नष्ट करने की धमकी देने वाले का समर्थन किया था. अब बची खुची कांग्रेस भी गर्त में मिल जाएगी.

Raipur

Apr 25 2024, 13:00

इंडिया गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता,2024 में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार,महंगाई से मिलेगी राहत, युवा, किसान, श्रमिकों, महिलाओं को मिलेगा न्

रायपुर- बुधवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों की एक साथ पत्रकार वार्ता कांग्रेस भवन गांधी मैदान में आयोजित की गई थी। इस पत्रकार वार्ता में सीपीएम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी सीपीआईएमएल शिवसेना उद्धव गुट कांग्रेस पार्टी के तमाम नेतागण उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता में आए सभी दलों ने इंडिया गठबंधन के द्वारा तय किए गए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील भी की साथ ही यह जानकारी भी दी की आने वाले समय में सभी दलों की सांझा रैली की जाएगी एवं गांव शहर के सभी गली मोहल्ले में अपने अपने संगठनों के माध्यम से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे डोर टू डोर प्रचार भी किया जाएगा। गांव में चौपाल लगाकर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीपीएम के धर्मराज महापात्र ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा की सरकार ने जो वादे आम जनता से किए थे। उन वादों को पूरा करने में असफल रही भ्रष्टाचार को खत्म कहने की बात करने वाली मोदी सरकार ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से सबसे बड़ा घोटाला किया जिन लोगों पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उनको ही अपनी पार्टी में शामिल किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने 2014 में किसनो की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन उन मुद्दों पर भी भाजपा की सरकार विफल रही 14 महीनो से भी अधिक समय तक किसानों ने अपनी फसल के उचित दामो की मांग के लिए प्रदर्शन किया सैकड़ो किसनो की शहादत हुई लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगी। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने भाजपा सरकार के ऊपर तानाशाही का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि यह सरकार चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाल रही है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों के आस्था के नाम पर अपनी राजनीति रोटी सेकी है। देश में लगातार महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। 100 दिनों में महंगाई कम करने की बात कहने वाली मोदी सरकार आज हर मोर्चे पर नाकाम नजर आ रही है। सीपीआईएमएल के नरोत्तम शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों से निजीकरण का दौर चल रहा है। मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को देश की संपत्ति को बेच रही है। बुलेट ट्रेन के नाम पर महंगी वंदे भारत ट्रेन तो चलती है लेकिन बाकी ट्रेनों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री आज काफी परेशान हैं। इस पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, बंशी कन्नौजे, आम आदमी पार्टी के गोपाल साहू, विजय गुरु भक्क्षाणी, सीपीएम के प्रदीप गमने उपस्थित थे।